आईसीसी की जारी वनडे रैंकिंग में, किसने मारी छलांग और कौन फिसला?

दुबई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग बुधवार को जारी हो गई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ब जारी वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली का शीर्ष स्थान और उप कप्तान रोहित शर्मा का तीसरा बना हुआ है, जबकि गेंदबाजी रैंकिंग भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर फिसल गए हैं। भारत ने हाल ही इंग्लैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज मैचों में 2-1 से हराया था।

रैंकिंग में भारत की तेज गेंदबाजी की रीढ़ भुवनेश्वर कुमार को काफी फायदा हुआ है और वह सितम्बर 2017 के बाद से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी और छह विकेट लिए थे।

वहीं इस सीरीज में एक शतक समेत शानदार बल्लेबाजी करने के बावजूद इंग्लैंड के स्टार ओपनर जॉनी बेयरस्टो रैंकिंग में सातवें स्थान पर फिसल गए हैं। वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग सूची में अनुभवी भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा नौंवे स्थान पर बने हुए हैं। जडेजा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर रहे थे।

Related Articles

Back to top button