Breaking News

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कोरोना ने ली इतनों की जान, संक्रमितों की 947 हुई

वाराणसी , प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कोरोना ने दो लोगों की जान लेली है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 947 पर पहुंच गया है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को 11 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये जबकि दो की मृत्यु हो गई। इस प्रकार जिले में अब तक 947 संक्रमित तथा 30 की मृत्यु हो चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि बीएचयू से प्राप्त 162 जांच रिपोर्टों में 11 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं जबकि दो की मृत्यु हुई है। इस तरह अब तक 947 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जबकि 30 की मृत्यु हुई है।

उन्होंने कहा कि 474 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है तथा 443 का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कैन्ट इलाके के चमरूटिया महाल गोलघर कचहरी निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति तथा लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज नई बस्ती निवासी 32 वर्षीय पुरुष की मंगलवार को देर रात मृत्यु हो गयी।