दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़), सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की कार्यवाही मे, एक महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया जबकि
अन्य साथी फरार हो गयें हैं।
दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने रविवार को एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान गंगा मुचकी (20) के तौर पर हुई।
उसे कातेकल्याण पुलिस थाना अंतर्गत सुरनार गांव के पास पकड़ा गया था।
उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ उस वक्त कार्रवाई हुई जब वह ग्रामीणों को सोमवार से होने वाले पीपुल्स लिबरेशन
गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह के बारे में जानकारी दे रही थी।
इस अभियान में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कर्मी और स्थानीय पुलिस शामिल थे।
उन्होंने बताया, ‘‘गश्त टीम ने जब वहां छापा मारा तब मुचकी को पकड़ लिया गया लेकिन अन्य नक्सली फरार हो गए।’’
उन्होंने बताया कि मुचकी 2013 से प्रतिबंधित संगठन से जुड़ी थी।