निशानेबाजी में, यूपी के पूर्व मंत्री की बेटी ने जीता गोल्ड

अलीगढ़, जिले में चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिला निशानेबाजो ने गजब की एकाग्रता का प्रदर्शन किया! निशानेबाजी के डबल ट्रैप शूटिंग में यूपी के पूर्व मंत्री की बेटी ने महिला वर्ग में गोल्ड जीता!

पतंजलि ने मार्केट में उतारे डेयरी प्रोडक्ट, दूध से लेकर पनीर तक सस्ता,देखे Rate List

अब से नहीं बिकेंगी फटाफट आराम देने वाली सेरिडॉन, विक्स ऐक्शन 500 जैसी 328 दवाएं,जानिए क्यो..

छेरत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिलाओ ने डबल ट्रैप शूटिंग में अपनी एकाग्रता का प्रदर्शन कर के लोहा मनवाया ! पूर्व मंत्री राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी सिंह ने निशानेबाजी की प्रतियोगिता में अपनी एकाग्रता की क्षमता का परिचय देते हुऐ गोल्ड मेडल हासिल किया! राघवी ने डबल ट्रैप जूनियर महिला वर्ग में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया!

बदल गया सीएम केजरीवाल का लुक, इस नए अंदाज में आए नजर

सीएम योगी द्वारा यूपी के बेरोजगार युवाओं को अयोग्य कहने पर, अखिलेश ने तथ्यों सहित दिया करारा जवाब

इसके साथ ही प्रतियोगिता के कोआँर्डिनेटर मनोज शर्मा ने बताय़ा कि राघवी कुमारी सिंह ने महिला वर्ग में सबसे ज्य़ादा अंक हासिल किया है! और प्रथम स्थान पर  रहते हुये गोल्ड मेडल हासिल किया! वहीं उसके वर्ग में अलीगढ़ की आशिया दूसरे और सवीरा तीसरे स्थान पर रही!

सरकार को सता रहा है हार का डर, इसलिये टाल रहें यह काम-अखिलेश यादव

लाखों कर्मचारियों की पेंशन के लिए वेतन से कटी रकम ‘गायब’, अटेवा ने बताया सबसे बड़ा घोटाला

Related Articles

Back to top button