अंतरिक्ष की दुनिया में इस देश ने रचा इतिहास, चांद पर की जाएंगी इसकी खेती….
January 16, 2019
नई दिल्ली,ड्रैगन ने अंतरिक्ष विज्ञान में इतिहास रच दिया है. चीन ने चांद पर अपना एक रोवर भेजा था जिसमें कपास के अलावा अन्य बीज रोप कर भेजे गए थे.इस रोवर पर कपास का ये बीज अंकुरित हो चुका है. ऐसा होने के बाद पहली बार हमारी दुनिया से बाहर चांद पर कोई पौधा पनप रहा है.वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी.
अब उसकी नजर वहां पर आलू उगाने की है. ये पहला मौका है जब किसी देश ने दूसरे ग्रह पर फसल उगाने में सफलता हासिल की है. चीन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उनके रोवर ने चांद पर कपास उगाने में सफलता हासिल कर ली है. चीन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कपास के बीज अंकुरित होने के बाद हम बहुत जल्द वहां पर आलू उगाने में भी सफलता हासिल कर लेंगे. चोंगकिंग विश्वविद्यालय के एडवांस्ड टेक्नॉलजी रिसर्च इंस्टिट्यूट की ओर से जारी तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि, ‘चांग E-4 के इस महीने चंद्रमा पर उतरने के बाद यह अंकुर एक कनस्तर के भीतर मौजूद जालीनुमा ढांचे से पनपा है.
चीन के वैज्ञानिक शाई गेंगशिन ने कहा, यह पहला मौका है जब चांद की सतह पर पौधों के विकास के लिए प्रयोग किए गए हैं. चोंगकिंग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अपने रोवर चांग E-4 में वायु, जल और मिट्टी युक्त 18 सेंटीमीटर का एक बॉक्स भेजा था. इसके अंदर कपास, आलू और सरसों के बीज भेजे गए थे. रोवर ने अभी जो तस्वीरें भेजी हैं उसके मुताबिक कपास का बीज अंकुरित हो गया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि आलू का बीज भी बहुत जल्द अंकुरित हो जाएगा.