भिवानी, हरियाणा के भिवानी जिले में छह महीने के दुधमुंहे बच्चे से लेकर 91 साल के बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को मात दी है अर्थात संक्रमित होने के बाद वह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 698 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और इस समय 51 सक्रिय मामले हैं अर्थात 51 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाये गये पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों में कम से कम दो बच्चे ऐसे शामिल हैं जिनकी उम्र एक साल से कम थी और सबसे बुजुर्ग मरीज की उम्र 91 साल है। इसके अलावा एक साल से पांच साल तक की उम्र के 19, छह साल से दस साल की उम्र के 24, ग्यारह से 15 साल की उम्र के 53 और 16 से 20 वर्ष के 61 नवयुवकों ने कोरोना को मात दी है।
बुजुर्गों की बात करें तो 61 साल से 65 साल तक के 13, 66 साल से 70 साल के 12, 71 से 75 साल तक के छह, 76 से 80 साल तक सात, 81 से 85 साल के तीन, 86 से 90 साल तक के एक तथा एक 91 वर्षीय बुुजुर्ग ठीक हुए हैं। सिविल सर्जन डाक्टर जितेंद्र कादयान ने कहा कि इसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के साथ-साथ लोगों के हौसले को भी जाता है।