यूपी के इस जिले में एक दिन में कोरोना के 90 नये मामले,कुल संख्या हुई 1424

ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मंगलवार को कोरोना बम फूटा और एक ही दिन में 90 मरीजों में कोविड 19 के लक्षण पॉजिटिव पाए जाने पर जनपद में कुल मरीजों की संख्या 1424 हो गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि संदिग्ध नमूनों की जांच में 90 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1424 हो गयी।

जनपद में 929 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि थाना जखौरा के ग्राम अंधेर निवासी निवासी २६ वर्षीय युवक की मृत्यु हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या २१ हो गई है। जनपद में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 474 हो गयी है।

इन मरीजों को तालबेहट के पॉलीटेक्निक एल-1 सेन्टर में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है व सम्बन्धित मरीजों के मोहल्लों को सील करते हुये सेनेटाइज किया जा रहा है व उसके आस पास के निवासियों के सेंपल लिये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button