यूपी के इस जिले में चोरी करने घर में घुसे युवक की पीट-पीट कर हत्या

बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइचके खैरीघाट क्षेत्र में चोरी करने एक घर में घुसे एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत मे लिया है।

पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात थाना खैरीघाट के सिद्धन पुरवा नकही में राजेंद्र लोध के घर में चोरी करते हुए चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। शोरगुल सुनकर गांव के अन्य लोग आ गए और चोर को मारने लगे। लोगों के मारने-पीटने से चोर की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होने बताया कि मृतक की पहचान फिरोज निवासी साइन पुरवा थाना खैरीघाट के रूप में हुई है। प्रकरण में वादी राजेंद्र के तहरीर पर अभियोग तथा मृतक की माता अख्तरून्नीसा के तहरीरी सूचना के आधार पर थाना खैरीघाट में मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button