कानपुर, जहां आजकल आदमी ही आदमी को नहीं पूछता है वहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मानवता के लिए घायल और बीमार पड़े पशुओं की मदद करने के लिए आगे आए है।
ऐसे आवारा, घायल और बीमार पशुओं की सेवा करने का जज्बा लिए दो युवकों जो एक कुत्ता बहुत दिनों से बीमार और बहुत ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त था जो हमेशा दर्द के मारे छठ पटाता रहता था जिसके दोनों पिछलेपैर चोट के कारण बिल्कुल बेकार हो गए थे उसकी 13 दिन से उपचार और सेवा कर रहे हैं। अपने पास से ग्लूकोज की बोतल, इंजेक्शन और दवा लाकर उसका इलाज कर रहे हैं। जिसके कारण वह कुत्ता अब बिल्कुल ठीक है ।
उनमें से एक युवक आशुतोष त्रिपाठी एलेन हाउस में इंजीनियरिंग के शिक्षक है और दूसरा युवक पैथोलॉजी में कंप्यूटर ऑपरेटर है। जो सेवा धाम फाउंडेशन (रजिस्टर्ड ) से जुड़े हैं। जो इसी तरह आवारा घायल बीमार पशुओं की देखभाल और अपने पास से इलाज करते हैं। उनका यह जज्बा देखकर संजय वन किदवई नगर के कमेटी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, अरुणेश निगम एडवोकेट महामंत्री, कमेटी संरक्षक पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष बलजीत यादव ने उनकी प्रशंसा की और आगे दवा और आर्थिक मदद देने का वादा किया।