एक इंटरव्यू के दौरान विजय विक्रम सिंह ने बताया, “मुझे एक मेल आया जिसमें मेकर्स एक वाइस ओवर आर्टिस्ट की तलाश कर रहे थे। मैंने उन्हें एक सीडी भेजी और मैं शॉर्टलिस्ट हो गया। उन्होंने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया और दो दिन बाद ही मुझे सेलेक्ट कर लिया गया। बिग बॉस में सेलेक्ट होने पर विजय विक्रम सिंह खुशी से उछल पड़े थे। बिग बॉस ‘सीजन 2 और सीजन 3 मैंने देखा था। मेरे फेवरेट कंटेस्टेंट राजू श्रीवास्तव जब शो से बाहर हो गए तब मुझे काफी दुख हुआ। तब मैंने सोचा कि मैं ये शो कभी नहीं देखूंगा। इस शो को लेकर मेरा लगाव इस कदर था।’
दूसरे शो के लिए भी दी आवाज
विजय विक्रम सिंह ने साल 2009 -2010 में वाइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया। बिग बॉस के अलावा विजय विक्रम सिंह ने कई अन्य शो के लिए भी अपनी आवाज दी है। वो अब तक 250 रिएलिटी शोज और 100 से ज्यादा टीवी कॉमर्शियल्स में अपनी आवाज दे चुके हैं. जब ‘बिग बॉस’ में नैरेटर का ऑफर मिला और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पहला वाइस शो
विजय को 2009 में पहली बार वॉइसओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम मिला और फिर नए प्रोजेक्ट्स मिलते गए. मैंने पहली बार अपनी आवाज डांस इंडिया डांस पर सुनी थी। यह पहला शो था जिसमें मैंने एक वाइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। यह एक अद्भुत एहसास था,
पत्नी का साथ रहा
विजय बताते हैं कि ‘मुझे मेरी वाइफ गीतांजली ने प्रोत्साहित किया कि मैं जॉब छोड़ कर इस क्षेत्र में आगे बढूं. मैंने एक्टिंग के बारे में कभी नहीं सोचा था. लेकिन आवाज को एडिशनल ट्रेनिंग देने के लिए एक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लिया. एक्टिंग वर्कशॉप की फीस भी गीतांजली ने मुझे बताए बिना भर दी थी.’
बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं
एक इंटरव्यू में विक्रम ने ये बताया की बिग बॉस स्क्रिप्टेड नहीं होता | बिग बॉस को कांसेप्ट बहुत साइंटिफिक होता है , और अगर आप स्टडी इन ह्यूमन नेचर से देखे तो और भी ज़्यादा खूबसूरत दिखेगा बिग बॉस , साथ ही उन्होंने ये भी बताया बिग बॉस में जो टीम टास्क के दौरान बांटी जाती है उसका हमसे कोई लेनादेना नहीं है ,क्रिएटिव टीम काम करती है।