उत्तर प्रदेश में सिरफिरे ने पत्नी समेत तीन पर किया जानलेवा हमला

औरैया, उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र में पत्नी के चरित्र में संदेह के चलते एक सिरफिरे ने जीवनसंगिनी समेत तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ग्वारी गांव निवासी नीशू प्रजापति पत्नी मालती के चरित्र पर संदेह करता था और इसे लेकर आयेदिन दंपत्ति का आपस में विवाद होता था। इसी कड़ी में बीती रात दोनो के बीच झगड़ा हुआ और नीशू ने मालती पर आरी से वार कर दिया। महिला के चिल्लाने पर खाना बना रही छोटे भाई की पत्नी बहन ममता और पिता सिपाही लाल बहू को बचाने पहुंचे तो उसने पिता और बहन पर भी आरी से वार कर दिया जिससे वह दोनों भी घायल हो गए।

पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछ्ल्दा में भर्ती कराया, जहां पर तीनों खतरे से बाहर बताये गये हैं। पुलिस ने नीशू प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button