वाराणसी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा इतने हजार के पार

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को 51 लोगों में जानलेवा कोरोना वायरस की पुष्टि होने के साथ ही जिले में उससे संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 18,049 हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त 2,648 ताजा जांच परिणामों में 51 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिससे उनकी संख्या बढ़कर 18,049 हो गई।

उन्होंने बताया कि संक्रमितों में 17,106 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 602 का इलाज चल रहा है। महामारी से अब तक 290 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button