कोरोना वायरस के दृष्टिगत यूपी ने जिलों और चिकित्सा विभाग को जारी किये 1139 करोड़
April 2, 2020
लखनऊ, कोरोना वायरस के दृष्टिगत यूपी सरकार ने अपने सभी जिलों और चिकित्सा विभाग को 1139 करोड़ आज जारी किये हैं।
उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम दिवस को कोविड-19 के दृष्टिगत कुल 1139 करोड़ रूपये की धनराशि समस्त जनपदों तथा चिकित्सा विभाग को जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में राजस्व विभाग द्वारा औपचारिक आदेश भी निर्गत कर दिये गये हैं।
श्रीमती कुमार ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के परिपे्रक्ष्य में विभिन्न प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों के प्रभावित होने के कारण दैनिक रूप से काम करने वाले मजदूरों आदि के सामने उत्पन्न भरण पोषण की समस्या के दृष्टिगत उन्हें सहायता दिये जाने हेतु समस्त जनपदों को 10-10 करोड़ रूपये कुल 750.00 करोड़ रूपये की धनराशि अग्रिम रूप से आवंटित की गयी है। इसके अतिरिक्त जनपदों में संचालित हो रहे अस्थायी आश्रय स्थलों, आम रसोईघरों व अन्य स्थानों पर व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार भोजन सामग्री, भोजन, फूड पैकेट का वितरण कराने हेतु समस्त 75 जनपदों को रू0 215.00 करोड़ की धनराशि अग्रिम रूप से आवंटित की गयी है।
अपर मुख्य सचिव, राजस्व में कहा कि इसी प्रकार कोविड-19 के प्रसार को रोकने एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु मास्क, पीपीई, आरटी-पीसीआर उपकरण, वेंटीलेटर्स आदि क्रय करने हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 100 करोड़ रूपये की धनराशि अग्रिम रूप से आवंटित की गयी है। इसके साथ ही कोविड-19 सम्बन्धी आवश्यक मेडिकल कन्ज्यूमेबल तथा मेडिकल इक्विपमेंट क्रय किये जाने हेतु समस्त जनपदों को 44.50 करोड़ रूपये की धनराशि अग्रिम रूप से आवंटित की गयी है।
इसी प्रकार जनपदों में स्थापित राजकीय मेडिकल कालेज, मेडिकल संस्थान, प्राईवेट मेडिकल कालेजों में नोवल कोरोना वायरस से बचाव व प्रबंधन हेतु आवश्यक उपकरणों व कन्ज्यूमेबल आदि क्रय करने हेतु 31 जनपदों को 29.50 करोड़ रूपये की धनराशि अग्रिम रूप से आवंटित कर दी गयी है।