नई दिल्ली, महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा दिया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीत गई.
जबकि एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत जाएगा.
पूनम यादव ने 4 ओवर में 19 रन देते हुए 4 विकेट झटके. लेकिन वो हैट्रिक करने से चूक गईं.
लगातार दो विकेट लेने के बाद पूनम के पास हैट्रिक लेने की मौका था, लेकिन हैट्रिक बॉल पर तानिया भाटिया ने कैच छोड़ दिया.
अगर वो कैच पकड़ लेतीं तो पूनम यादव हैट्रिक लेने में कामयाब रहतीं.
पूनम यादव ने हेन्स और पेरी का विकेट लिया.
जोनासेन का विकेट भी उनको अगली ही गेंद पर मिल जाता. लेकिन तानिया भाटिया ने कैच छोड़ दिया.
उन्होंने हेन्स को 7 और पेरी को शून्य पर आउट किया. उनके अलावा शिखा पांडे को 3 और राजेश्वरी गायकवाड को एक विकेट मिला.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए थे.
टीम इंडिया की तरफ से दीप्ती शर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाए.
उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 29 रन, जिमिमाह रॉड्रिगुएज ने 26 रन बनाए.
Back to top button
विश्व कप की पहली जीत में पूनम ने अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह तीसरी बार है जब वह हट्रिक से चूकीं हैं।
पूनम ने 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया था।
डेब्यू मैच में ही पूनम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच पूनम ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके थे।