मेवे और साबुन की छोटी सी दुकान पर इनकम टैक्स का छापा,मिले करोड़ों रुपये
December 2, 2018
नई दिल्ली, दिल्ली के खारी बावली इलाके में राजहंस सोप मिल्स प्राइवेट लिमिटेड पर इनकम टैक्स की टीम ने रेड की. दरअसल, इस छोटी से दुकान में ड्राई फ्रूट्स और साबुन का बिज़नेस किया जा रहा था, लेकिन इसी की आड़ में दुकान के बेसमेंट में करीब 300 प्राइवेट लाकर्स बनाए गए थे.
5 नवंबर को इनकम टैक्स की टीम को इसकी जानकारी मिली और इसके बाद यहां रेड की गई. रेड के बाद अभी तक लॉकरों से करीब 25 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. हर रोज आईटी विभाग की टीम यहां आती है और बाकी बचे लाकर्स को खोला जाता है.
कैश की काउंटिंग अभी भी जारी है. लॉकर्स जिन लोगों के हैं उनमें से कुछ के बारे में जानकारी मिल चुकी है, जिनसे आईटी टीम पूछताछ कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं ये पैसा हवाला का तो नही हैं.