अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर इनकम टैक्स ने मारा छापा

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों के घर आयकर विभाग ने आज सुबह से लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में छापामारी की है.

राजधानी लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास छापा पड़ा है. साथ ही मऊ में राजीव राय के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम मौजूद है. राय ने कहा ये इनकम टैक्स के लोग हैं हमारे हर जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं, यहां तक कि मेरे बैंगलुरु वाले घर पर भी छापेमारी चल रही है. उन्होंने कहा कि ये राजनैतिक द्वेष की भावना से यह कार्रवाई कराई जा रही है लेकिन हम समाजवादी डरने वाले नहीं हैं हम लोगों की ऐसे ही मदद करेंगे.

विभाग के अधिकारी मनोज यादव के ठिकानों पर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि अधिकारियों के साथ 12 गाड़ियों का काफिला था. पूरे घर को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सदस्यों से पूछताछ जारी है. साथ ही प्रवक्ता राय के ठिकानों पर भी सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है. यहां सुबह पहुंचे अधिकारी दो घंटों से पूछताछ कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button