नयी दिल्ली , लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी सभी पेट्रोल संस्करण की कारों को बीएस 6 मानकों के अनुरूप बनाने की घोषणा करते हुये बुधवार को कहा कि डीजल मॉडल की कारें भी निर्धारित समय से पहले बीएस 6 मानको पर आधारित हो जायेंगी लेकिन इन कारों की कीमतों में अगले के प्रारंभ में छह प्रतिशत तक की बढोतरी भी होगी।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि उसके चेन्नई स्थित संयंत्र में बीएस6 मानकों के अनुरूप वाहनों का उत्पादन शुरू हो गया है। बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रां टुरिज्माे का भी स्थानीय उत्पादन शुरू हो गया है। कंपनी की सबसे लोकप्रिय कार बीएमडब्ल्यू एक्स1 के बीएस 6 मॉडल का भी शीघ्र ही उत्पादन शुरू हो जायेगा।