रसोई गैस के दामों में वृद्धि, गैर सब्सिडी व सब्सिडी दोनों मंहगे हुये, नयी दरें आज से लागू
March 1, 2019
नयी दिल्ली , रसोई गैस के दामों में वृद्धि की गई है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर और सब्सिडी का सिलिंडर दोनों मंहगा हुआ है। नयी दरें शुक्रवार से प्रभावी हो गयी हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में तीन माह बाद रसोई गैस के दामों में वृद्धि की गई है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 42.50 रुपये और सब्सिडी का 2.08 रुपये मंहगा हुआ है। रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलते हैं। इससे अधिक लेने पर गैर सब्सिडी का दाम चुकाना होता है।
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड के अनुसार दिल्ली में आज से सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपये मंहगा होकर 495.61 रुपये का हो गया। गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब दिल्ली में 701.50 रुपये का हो गया। इसमें 42.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले दो माह इसके दाम में 283 रुपये की बड़ी गिरावट आई थी।कीमत में बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 498.75 रुपये, मुंबई में 493.32 और चेन्नई में 483.49 रुपये हो गई।गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर कोलकाता में 727.50 रुपये, मुंबई में 673.50 और चेन्नई में 717 रुपये में मिलेगा।