Breaking News

आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि

विजयवाड़ा , आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 9,393 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को सवा तीन लाख के पार पहुंच गयी।

राज्य में स्वस्थ लोगों की संख्या भी बढ़कर 2.35 लाख से अधिक हो गयी है लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 8,846 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से स्वस्थ लोगों की संख्या 2,35,218 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,396 हो गयी है। इस दौरान 95 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3,001 पहुंच गया है।

राज्य में नये मामलों के साथ-साथ सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि चिंता का सबब बनी हुई हैं। राज्य में सक्रिय मामले आज 452 बढ़कर 87,177 हो गये जो बुधवार को 86,725 थे। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है। तीन लाख से अधिक संक्रमण के मामलों वाला यह देश का तीसरा राज्य है।