नयी दिल्ली, पाकिस्तान को हराकर भारत ने इतिहास रच दिया है। भारतीय युवा वॉलीबाल टीम ने पाकिस्तान को शनिवार को सेमीफाइनल में 3-1 से हराकर म्यांमार में खेली जा रही ,शियाई अंडर-23 वॉलीबाल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 21-25, 25-16, 25-22, 25-18 से पराजित कर पहली बार फाइनल में जगह बनायी। भारत ने इस जीत के साथ अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया।