मुंबई, ओपनर स्मृति मंधाना की 72 रन की विस्फोटक पारी की मदद से भारत ए महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए टीम को पहले गैर आधिकारिक ट्वंटी-20 मुकाबले में सोमवार को छह गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाये। हीथर ग्रैहम ने 30 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 43 और नाओमी स्टेलनबर्ग ने 28 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाये। भारत ए की तरफ से दीप्ति शर्मा 30 रन पर दो विकेट और अनुजा पाटिल ने 22 रन पर दो विकेट लिए।
भारत ने अपने दो विकेट मात्र चार रन पर गंवाने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए 19 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। मंधाना ने मात्र 40 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 72 रन की मैच विजयी पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 45 और पूजा वस्त्रकर ने नाबाद 21 रन बनाये।