नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इससे संक्रमितों की संख्या 75 हजार के करीब पहुंचने के साथ ही भारत 50 हजार से अधिक संक्रमितों वाले देशों की सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन राहत की बात यह है कि पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर में भी निरंतर इजाफा हो रहा है जो बुधवार को बढ़कर 32.82 फीसदी हो गयी।
कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर मंगलवार को 31.73 फीसदी थी जबकि सोमवार को 31.14 प्रतिशत थी। रविवार को यह 31 फीसदी थी जबकि शनिवार को यह करीब 30 फीसदी थी। इससे पहले गुरुवार को यह 28.83 प्रतिशत थी। पिछले एक सप्ताह में रिकवरी दर में करीब चार फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है। यह दर वैश्विक महामारी से जूझ रहे विश्व के कई देशों की तुलना में काफी बेहतर है।
राहत की एक और बात यह है कि संक्रमितों की मृत्यु दर बुधवार को भी 3.2 प्रतिशत पर स्थिर रही क्योंकि इससे पहले मंगलवार और सोमवार को भी यह इसकी दर यही थी। इससे पहले पिछले दो दिनों से यह दर 3.3 फीसदी पर बनी हुयी थी। यह दर पहले की तुलना में स्थिर मानी जा सकती है। गुरुवार को यह दर 3.3 प्रतिशत थी। उससे पहले यह दर कई दिनों तक 3.1 प्रतिशत पर स्थिर रही थी।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3525 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 74281 हो गयी तथा इस दौरान 122 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 2415 पर पहुंच गया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 74,281 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2415 लोगों की मौत हुई है। अब तक 24386 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 24427 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 921 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 5125 लोग इसके संक्रमण से निजात भी पा चुके हैं।