नयी दिल्ली , दुनिया मे कोरोना संक्रमण के मामले मे भारत तेजी से चौथे स्थान की ओर बढ़ रहा है।देश में बुधवार की देर रात कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या 2.84 लाख को पार कर गयी है।
भारत पिछले शनिवार की रात संक्रमितों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया था और अब यह तेजी से चौथे स्थान पर मौजूद ब्रिटेन की ओर बढ़ रहा है। ब्रिटेन में 2,90,581 लोग संक्रमित हैं जबकि 41,128 लोगों की मौत हो चुकी है।
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 2,84,754 मामलों की बुधवार की रात तक पुष्टि हो चुकी है, जबकि सुबह यह संख्या 2,76,583 थी। अब तक कुल 1,40,100 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि करीब 8000 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 1,36,640 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है , जहां इस महामारी से अब तक 19,82,264 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 112093 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील (7.39 लाख) , रूस (4.93 लाख), ब्रिटेन (2.90 लाख) और भारत (2.84 लाख) का स्थान है। स्पेन में 2.42 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं तथा 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
लेकिन राहत की बात यह है कि पहली बार सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या अधिक हो चुकी है। बुधवार को देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 49.17 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर केवल 2.80 प्रतिशत रही। इन आंकडों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में 3460 अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं।