अहमदाबाद, भारत ने अपने 1000 वें वनडे क्रिकेट मैच में कमाल कर दिया है। भारतीय टीम रविवार आज अपने 1000वें वनडे इंटरनेशनल मैच में उतरी थी और इस मैच को भारत ने यादगार बनाया।
भारत को इस ऐतिहासिक मुकाबले में 6 विकेट से जीत दिलाने का काम उस बल्लेबाज ने किया, जिसने इस मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। दीपक हुड्डा जिन्हें इस मैच में फिनिशर के तौर पर मौका मिला था और उन्होंने इस भूमिका को अच्छी तरह निभाया।
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (49 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (30 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी और कप्तान रोहित शर्मा की 60 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में रविवार को वेस्ट इंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने विंडीज को 43.5 ओवर में 176 रन पर निपटा दिया और फिर लक्ष्य को 28 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारत ने 132 गेंद शेष रहते मैच समाप्त कर दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये 1000वां वनडे इंटरनेशनल मैच था और अब तक टीम इंडिया ने 519 मैच इस प्रारूप में जीते हैं।