Breaking News

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान पर भारत ने जताया सख्त एतराज

नयी दिल्ली,  भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा जम्मू कश्मीर का उल्लेख किये जाने पर आज फिर सख्त एतराज जताया

और कहा कि अगर पाकिस्तान वाकई में जम्मू कश्मीर के लोगों का भला चाहता है तो उसे सीमापार आतंकवाद, हिंसा और दुष्प्रचार बंद करना

चाहिए।

नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ प्रदर्शन मामले मे, एक और गिरफ्तार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में कहा, “हमने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जम्मू-

कश्मीर के बारे में टिप्पणियों को देखा है।

यह बहुत ही स्पष्ट है कि पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर के किसी भी पहलू पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

भारत के आंतरिक मामलों में बार बार दखलंदाजी से उसके दावे को स्वीकार्यता नहीं मिल सकती है।

श्री कुमार ने कहा कि यदि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के लोगों की भलाई चाहता है तो वह ऐसा सीमापार आतंकवाद, हिंसा और दुष्प्रचार से दूर

रह कर सकता है।

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए, लॉकडाउन 27 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला