भारत ने पाकिस्तान पर लगाया ये गंभीर आरोप


नयी दिल्ली,भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह पर्याप्त सूबतों के बावजूद पुलवामा
आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करने की अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आज यहां कहा कि इस मामले में डेढ वर्ष की जांच के बाद आरोप पत्र दायर किया गया है । इस आरोप पत्र का उद्देश्य घृणित हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करना है।
उन्होंने कहा कि मसूद अजहर के खिलाफ पर्याप्त सबूत दिये गये हैं लेकिन पाकिस्तान उसके विरूद्ध कार्रवाई करने
की अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने मुंबई हमलों के दोषियों के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई नहीं की है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में ही रहने की पुष्टि होने के बावजूद वहां की सरकार उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।