भारत ने रचा मेडिकल इतिहास: SSII Mantra ने पूरे किए 100 सफल टेली-सर्जरी

नई दिल्ली- भारत ने मेडिकल टेक्नोलॉजी में एक नया इतिहास रच दिया है। देश के पहले स्वदेशी सर्जिकल रोबोट SSII Mantra ने 100 सफल टेली-सर्जरी पूरी की हैं और भारत का पहला Marathon Robotic Telesurgery भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
भारत का पहला स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम SSII Mantra ने 100 सफल टेली-सर्जरी पूरी कर मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि भारत को उन्नत रोबोटिक सर्जरी के वैश्विक मानचित्र पर मजबूत स्थान दिलाती है।
भारत का पहला Marathon Robotic Telesurgery सफल
इस बड़ी उपलब्धि के अवसर पर SS Innovations International द्वारा आयोजित भारत का पहला Marathon Robotic Telesurgery सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान एक ही दिन में 10 लाइव रोबोटिक टेली-सर्जरी की गईं, जिससे तकनीक की सुरक्षा और सटीकता को दर्शाया गया।
देशभर के विशेषज्ञ सर्जनों की भागीदारी
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों से वरिष्ठ और अनुभवी सर्जनों ने भाग लिया। रोबोटिक टेली-सर्जरी के माध्यम से यह साबित हुआ कि दूरी अब गुणवत्तापूर्ण इलाज में बाधा नहीं बनेगी।
छोटे शहरों के लिए बड़ी उम्मीद
विशेषज्ञों के अनुसार, यह तकनीक छोटे शहरों और दूर-दराज़ क्षेत्रों के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकती है। इससे मरीजों को बड़े शहरों की यात्रा किए बिना ही विश्वस्तरीय सर्जरी सुविधा मिल सकेगी।
‘मेक इन इंडिया’ को मिली मजबूती
स्वदेशी तकनीक पर आधारित SSII Mantra ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूत करता है और भारत को ग्लोबल मेडिकल टेक्नोलॉजी हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





