Breaking News

भारत ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों को लेकर खोला बड़ा राज ?

नयी दिल्ली , भारत ने कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान प्रांत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज कहा कि भारत ने कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान प्रांत से भारतीयों के साथ साथ सभी पड़ोसी देशों के लोगों को लाने की पेशकश की थी लेकिन केवल मालदीव ने ही अपने 7 छात्रों को लाने का अनुरोध किया था।

उन्होंने कहा कि वुहान में अभी भी 80 भारतीय छात्र हैं जिनमें से 70 ने उस समय अपनी मर्जी से आने से मना कर दिया था जबकि 10 छात्रों को बुखार होने के कारण चीनी अधिकारियों ने आने की अनुमति नहीं दी थी।

उन्होंने कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास इन छात्रों के संपर्क में है और इनके स्वास्थ्य के बारे में सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने इन छात्रों के परिजनों को आश्वस्त किया कि उनकी अच्छी देखभाल की जा रही है।

श्री जयशंकर ने  राज्यसभा में सदस्यों के सवालों के जवाब में कहा कि भारतीय छात्रों को लेने के लिए जब एयर इंडिया की दो उडान वुहान भेजी गयी थी उस समय वहां फंसे पड़ोसी देशों के लोगों को भी इस उडान में आने की पेशकश की गयी थी। उन्होंने कहा कि केवल मालदीव ने ही इसके जवाब में अपने सात छात्रों को लाने का अनुरोध किया था।

उनसे पूछा गया था कि क्या भारत वुहान में फंसे पाकिस्तान के छात्रों को भी लेकर आयेगा।