ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज के फाइनल में पहुंचा भारत, अब टक्कर है..?

नयी दिल्ली, त्रिकोणीय ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज के पांचवे लीग मैच में भारत बंगलादेश से भिड़ा। यह मैच टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने के निर्णायक था।
टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। इस दौरान डी वेंकटेस्वर राव ने 62 गेंद पर 91 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए।
186 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी बंगलादेश की टीम 6 विकेट खोकर 122 रन पर ही बना सकी और इस तरह भारत ने 63 रनों से मैच जीत लिया।डी वेंकटेश्वर राव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत 19 मार्च को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा। बंगलादेश के खिलाफ मिली जीत भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाएगी।