इंडिया विमेंस क्रिकेट टीम KBC के स्पेशल एपिसोड में करेगी धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली, KBC के स्पेशल एपिसोड में इंडिया विमेंस क्रिकेट टीम नज़र आएगी। हरमनप्रीत कौर सहित कई स्टार खिलाड़ी अमिताभ बच्चन के साथ मजेदार किस्से साझा करेंगी।
पिछले 25 वर्षों में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) ने अपने ज्ञान, भावनाओं और प्रेरक कहानियों से पूरे देश का दिल जीता है। आम लोगों से लेकर बड़े कल्चरल आइकॉन तक, इस शो ने भारत की उम्मीदों और सपनों को नज़दीक से दिखाया है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अपनी गर्मजोशी, करिश्मा और शानदार बातचीत के अंदाज़ से KBC को एक कालजयी अनुभव बनाते आए हैं।
इस बार मंच पर आएंगी भारत की “वीमेन इन ब्लू”
आने वाले एक खास एपिसोड में KBC और अमिताभ बच्चन स्वागत करेंगे इंडिया विमेंस क्रिकेट इकोसिस्टम की एक पावर-पैक लाइन-अप का-
हरमनप्रीत कौर
हरलीन कौर देओल
ऋचा घोष
शैफाली वर्मा
दीप्ति शर्मा
स्नेह राणा
और टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार
यह एपिसोड भारत के दो सबसे बड़े जुनून—क्रिकेट और क्विज़िंग—को एक साथ लाएगा। दर्शक देख पाएंगे टीम की मज़ेदार कहानियाँ, मैदान के पीछे के पल, और खिलाड़ियों तथा मिस्टर बच्चन के बीच अनोखी बातचीत।
एक सेलिब्रेशन — शक्ति, प्रेरणा और भारत का गर्व
यह स्पेशल एपिसोड सिर्फ़ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि देश की “वीमेन इन ब्लू” की मेहनत, साहस और उपलब्धियों का जश्न भी होगा। उनकी मौजूदगी KBC के मंच को और भी प्रेरणादायक बनाने वाली है।
कब और कहाँ देखें?
इंडिया विमेंस क्रिकेट टीम का यह स्पेशल एपिसोड जल्द ही आने वाला है,सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और Sony LIV पर। इसे मिस न करें!



