जम्मू – कश्मीर, भारतीय सेना ने घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान के दो आतंकियों को दबोचा और उनके कबूलनामे का विडियो सार्वजनिक किया।
ये दोनों खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं।
सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लो ने कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीर में घाटी में शांति खत्म करने के लिए ज्यादा से ज्यादा आंतिकयों की घुसपैठ कराने की कोशिश में है।
21 अगस्त को हमने दो पाकिस्तान नागरिकों को दबोचा है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।’
सेना ने दोनों आतंकियों का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें वह कबूल कर रहे हैं कि वह पाकिस्तान से हैं और लश्कर से जुड़े हैं।
एक आतंकी का नाम मोहम्मद अजीम है।
उसने बताया कि वह पाकिस्तान के रावलपिंडी से आया है और लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था।
सेना ने इस पाकिस्तानी आतंकी को पीने के लिए चाय भी दी थी।
कबूलनामे के बाद जब उससे सवाल किया गया- और चाय कैसी लगी?
इस पर उसका जवाब था- चाय बहुत अच्छी लगी।
पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को कैद करने के बाद पाक सेना के अधिकारी उनसे भी यही सवाल करते नजर आए थे।
सेना का यह पाकिस्तान को उसकी स्टाइल में जवाब भी माना जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान इस कदर बौखलाया हुआ है कि हर दिन घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।