Breaking News

पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

श्रीनगर, पाकिस्तान द्वारा की गई नापाक हरकत का, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब दिया है।

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान सेना की अकारण की गई गोलीबारी के बाद 15 मकान पूरी तरह नष्ट हाे गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने गुरेज सेक्टर के बजरंग इलाके में बिना उकसावे के गोलीबारी शुरु कर दी जिसके कारण एक मकान में आग लग गई।

सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने से पहले ही 15 घर आग से पूरी तरह तबाह हो चुके थे ।

सेना ने गोलीबारी की चपेट में आए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।

उन्होंने आगे बताया कि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान सेना को करारा जवाब दिया।

इस बीच, बांदीपोरा के उपायुक्त ने कहा कि गोलीबारी से प्रभावित परिवारों को एक महीने का राशन दे दिया गया है।