नयी दिल्ली, डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स के लिए भारतीय बैडमिंटन टीमों की घोषणा कर दी गयी है। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत फिटनेस संबधी चिंताओं को लेकर डेनमार्क चरण से हट गए हैं।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने गुरुवार को डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स के लिए भारतीय टीमों की घोषणा की। डेनमार्क ओपन का आयोजन 13 से 18 अक्टूबर और डेनमार्क मास्टर्स का आयोजन 20 से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा।
डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम इस प्रकार हैः
डेनमार्क ओपनः किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू।
डेनमार्क मास्टर्सः सायना नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी।