भारतीय कप्तान मिताली राज ने दी 10 लाख रुपए की मदद

नयी दिल्ली,  भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने प्रधानमंत्री केयर फंड और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

कोरोना से लड़ने के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ महिला खिलाड़ी भी सामने आ रहीं है और सरकार को हरसंभव मदद देने की घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में मिताली ने भी अपना सहयोग देने की घोषणा की है।

मिताली ने ट्वीट कर कहा, “हम सभी को कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट होने की जरुरत है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में पांच लाख और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये देती हूं।”

Related Articles

Back to top button