लखनऊ, यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। सेमीफाइनल में लक्ष्य को चीन के ली शी फेंग से 17-21, 24-22, 17-21 से हार का सामना करना पडा।
इससे पहले पिछले सप्ताह कनाडा ओपन के फाइनल में लक्ष्य ने ली शी फेंग को पराजित किया। भारतीय खिलाड़ी अब मंगलवार से शुरू हो रहे कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता 23 जुलाई तक होगी