भारतीय हॉकी टीम के मिसफील्डर, विशाल अंतिल इस खिलाड़ी को मानते है अपना आदर्श

नयी दिल्ली, भारतीय हॉकी टीम के आक्रामक मिडफील्डर विशाल अंतिल ने कहा है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और शानदार खिलाड़ी सरदार सिंह हमेशा से उनके आदर्श रहे हैं और उन्होंने उनसे बहुत सीखने का प्रयास किया है।


विशाल ने कहा, “आपको सरदार सिंह से बात करने की भी जरुरत नहीं हैं। आप उनके प्रतिदिन किये जाने वाले अभ्यास या रूटीन को देख कर ही बहुत कुछ सीख सकते हैं। वह बहुत अनुशासित है और उन्होंने कभी भी बाहरी चीजों को मानसिक रूप से प्रभावित नहीं होने दिया और हमेशा अपने शरीर का ध्यान रखा हैं।”


उन्होंने कहा, “सरदार सिंह के कमरे की लाइट हमेशा साढ़े नौ बजे बंद हो जाती है और यह एक महान खिलाड़ी की पहचान हैं।” विशाल दरअसल वर्ष 2017 में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण (साई) में जूनियर राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में आये थे और उस दौरान सरदार सिंह परिसर में अभ्यास के लिए वहीं पर थे।

विशाल ने कहा, “किसी भी राष्ट्रीय स्तर के जूनियर खिलाड़ी के लिए सरदार सिंह से बहुत कुछ सीखने को था। मुझे हालांकि कभी भी उनके साथ बातचीत करने का मौका नहीं मिला और न ही मेरे अंदर उनसे बात करने के लिए कभी हिम्मत जुट सकी। लेकिन मैंने हमेशा उनसे कुछ न कुछ सीखने का प्रयास किया और उनके अनुशासन से मैं बहुत प्रभावित हुआ।”

Related Articles

Back to top button