पणजी, भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 51वें सत्र की शुरुआत शनिवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजदूगी में होगी।
आईएफएफआई का आयोजन हर साल 20 से 28 नवंबर तक होता है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। अब यह महोत्सव 16 से 24 जनवरी तक चलेगा।
समारोह का आयोजन यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में होगा। इसमें कुल 224 फिल्मों का प्रदर्शन होगा जिनमें से 15 फिल्मों के बीच ‘गोल्डन पीकॉक अवार्ड’ के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।