भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी ये बड़ी खुशखबरी…..
March 3, 2019
नई दिल्ली,आपके साथ भी अक्सर ऐसा हुआ होगा, जब आप कहीं जाने के लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग करने बैठे हों और पेमेंट प्रोसेस में ज्यादा टाइम लगने की वजह से आपका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया. अब ऐसी स्थिति से बचने और यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग साइट आईआरसीटीसी ने एक नया सिस्टम लॉन्च कर दिया है.
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
इंडियन रेल एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आईआरसीटीसी ने अपना IRCTC iPay ऐप लॉन्च कर दिया है. आईआरसीटीसी के मुताबिक, इस ऐप के मदद से ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के बेहतर सुविधाओं का अनुभव होगा. अक्सर ऐसा होता है कि तत्काल टिकट बुक करते वक्त या तो IRCTC की वेबसाइट ओपन नहीं होती है और अगर हो भी जाए तो पेमेंट गेटवे में देरी हो जाती है. नतीजतन टिकट बुक नहीं हो पाती. इस परेशानी से निपटने के लिए रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपना पेमेंट गेटवे लॉन्च किया है.
ऐप लॉन्चिंग के दौरान आईआरसीटीसी ने बयान जारी किया कि इस ऐप की मदद से यात्री को पेमेंट के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस नए ऐप से यात्री क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस, इंटरनेशनल कार्ड जैसे विकल्प से भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप में प्रिपेड कार्ड, वॉलेट और ऑटो डेबिट के ऑप्शंस भी हैं.
अब आपको ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते समय आपको पेमेंट के दौरान पेमेंट अटकने की टेंशन नहीं होगी. आप इस ऐप पर ऑटो डेबिट ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं और इसका फायदा यह होगा कि टिकट बुक करते वक्त पेमेंट फेल नहीं होगा, इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.