लखनऊ , उत्तर प्रदेश के एक जिले के इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव बर्खास्त कर दिये गयें हैं, उन पर कई गंभीर आरोप हैं।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इण्डियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव आकाशदीप जैन को अनियमितताओं की शिकायत के चलते तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।
सचिव की बर्खास्तगी की यह कार्रवाई इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन केके सक्सेना ने जांच के बाद की है ।
डा सक्सेना ने बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए बताया कि सोसायटी के सचिव आकाश दीप जैन पर संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने के भी आरोप है।
उन्होने बताया कि रेडक्रास सोसायटी की ओर से प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए आकाशदीप जैन को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। उन्होंने बताया कि सचिव की कार्यकारिणी संदिग्ध रही है, कमेटी के सदस्यों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ आर्मादित आचरण किया है तथा रेडक्रास के कार्यो में बाधा उत्पन्न की है।
इसके साथ ही सचिव पर रेडक्रास के अध्यक्ष जिलाधिकारी के निर्णयों पर प्रश्न चिन्ह लगाना तथा कोरोना काल में जारी किये गये पास का दुरूपयोग करने के आरोप भी लगाये गये है। आकाशदीप द्वारा रेडक्रोस की एम्बुलेंस का दुरुपयोग किया गया। उन्होने चालक पर दबाब बना कर संस्था की एम्बुलेंस को अपने निजी स्वार्थ के लिये उपयोग किया जिससे संस्था की आर्थिक क्षति हुई और छवि धूमिल हुई है।