नई दिल्ली, दलित संगठनों के भारत बंद आह्वान को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से रेलवे, हवाई अड्डों, प्रमुख धार्मिक स्थलों पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.
दलित संगठनों द्वारा 9 अगस्त को भारत बंद के ऐलान के बाद डीजीपी मुख्यालय की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों के कप्तानों के लिए सतर्कता से जुड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं. डीजीपी मुख्यालय की तरफ से एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस कप्तानों व अफसरों को निर्देश जारी किए हैं.
सभी एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी से कहा गया है कि संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी की जाए. इनमें हवाई अड्डों, प्रमुख धार्मिक स्थलों से लेकर सभी सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा स्टेट इंटेलिजेंस और अन्य एजेंसियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.