भारत के विंडीज के खिलाफ बुधवार को मुंबई में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में रोहित ने 71, राहुल ने 91 और विराट ने नाबाद 70 रन बनाये।
टी-20 में यह पहला मौका है जब तीन बल्लेबाजों ने 70 से अधिक के स्कोर बनाये। सभी तरह के टी 20 मुकाबलों में यह पहला अवसर है जब तीन बल्लेबाजों ने मैच में 70 से अधिक का स्कोर बनाया है।
विराट ने मैच में 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया टी-20 में अपना सबसे तेज अर्धशतक और भारत की तरफ से पांचवां सबसे तेज अर्धशतक बनाया। भारत के चार सबसे तेज अर्धशतकों में तीन युवराज सिंह के नाम और एक गौतम गंभीर के नाम है।
रोहित ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 400 छक्के पूरे कर लिए। उनके अब 404 छक्के हो गए हैं। उन्होंने तीसरे टी-20 मैच में पांच छक्के मारकर यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में उनसे आगे वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (534) और पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी (476) हैं।