रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों पर अंधाधुंध फायरिंग, चार को लगी गोलियां

बेतिया,  बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के चनपटिया रेलवे स्टेशन पर अपराधियों ने गोलीबारी की जिसमें चार यात्री घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने आज यहां बताया कि कल देर रात अमृतसर से दरभंगा जानेवाली डाउन जननायक एक्सप्रेस चनपटिया स्टेशन पर खड़ी थी उसी समय अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने यात्रियों के बीच भय फैलाने के उद्देश्य गोलियां चलायी जिससे जान बचाकर भाग रहे चार यात्री गोली लगने से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बिरेन्द्र सहनी,अजय पासवान, मुनरीका दास को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसीएच) बेतिया में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button