नयी दिल्ली, दुनिया भर में ख्याति प्राप्त उद्योेगपति बिल गेट्स ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत में उठाये गये कदमों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की है।
श्री गेट्स ने श्री मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि आपकी सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूर्णबंदी, हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान और उन्हें अलग थलग करने, क्वारन्टाइन प्रक्रिया और स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च बढाने के साथ साथ अनुसंधान और विकास को बढाने जैसे कदम उठाये हैं जो सराहनीय हैं।
उन्होंने डिजिटल क्षमता के पूरे दोहन का जिक्र करते हुए सरकार द्वारा कोरोना वायरस की ट्रेकिंग के लिए आरोग्य सेतू एप शुरू किये जाने के कदम को भी सही करार दिया है।
श्री गेट्स ने कहा है कि यह भी अच्छी बात है कि आपके नेतृत्व में सरकार सभी देशवासियों को सामाजिक संरक्षण भी प्रदान कर रही है।