यूपी में प्रसव के लिये अस्पताल आई संक्रमित महिला लापता

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के जिला अस्पताल में प्रसव के लिये आई महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना मिलने के बाद वह अस्पताल से अचानक गायब हो गई। स्पताल के सभी वार्डों में तलाश किए जाने के बाद भी जब उसका कुछ पता नही चला।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी एस सोढी ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार को एक महिला जिला चिकित्सालय में प्रसव के लिये आयी थी । उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बुधवार को महिला अस्पताल से गायब है।

सीएमओ ने सभी चिकित्सकों के लिए यह चेतावनी जारी की कि बिना जांच के इस महिला को अपने नर्सिंग होम में भर्ती न करे। ऐसा पाए जाने पर उनके नर्सिगं होम सील किए जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी।

उधर मूसलाधार बारिश के बीच रेलवे फाटक बंद होने के चलते 22 वर्षीय गर्भवती महिला ने सडक किनारे ही बच्चे को जन्म दिया। मौके पर पहुंचे चिकित्सकों ने जांच कर जज्जा-बच्चा दोनो को स्वस्थ घोषित किया।

Related Articles

Back to top button