Breaking News

बाजार में मांग गिरने से थोक मूल्यों पर महंगाई मे आयी गिरावट

नयी दिल्ली ,  बाजार में मांग गिरने से मार्च 2020 में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर एक प्रतिशत रह गई।

इससे पहले पिछले महीने में यह आंकड़ा 2.26 प्रतिशत था।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के जारी आंकड़ों में बताया कि मार्च 2019 में थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति 3.10 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों पर प्रियंका गांधी का तीखा हमला

आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में बिल्डअप मुद्रास्फीति एक प्रतिशत रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष में बिल्डअप मुद्रास्फीति 3.10 प्रतिशत रही थी।

आंकड़ों के अनुसार मार्च 2020 में लॉकडाउन के कारण बाजार में मांग कम रही और माल की उपलब्धता बनी रही। इसके कारण थोक दामों में कमी आई। आलोच्य माह में खाद्य वस्तु के दामों में कमी देखी गई।

मार्च 2020 में फूल की थोक दामों में 30 प्रतिशत भी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा सप्लाेअर 12 प्रतिशत, सूरजमुखी सात प्रतिशत, सोयाबीन आठ प्रतिशत, कच्ची रबड़ चार प्रतिशत, नारियल रेशा और सरसों दो प्रतिशत तथा नारियल और अरंडी एक प्रतिशत की गिरावट में रहे। इसी वर्ग में बिनोला छह प्रतिशत, मूंगफली पांच प्रतिशत, कच्ची खाल तीन प्रतिशत, कच्चा सिल्क और चारा एक प्रतिशत बढ़त में दर्ज किए गए।

अखाड़ा परिषद ने पीएम मोदी के लॉकडाउन अवधि बढ़ाने का किया समर्थन

खाद्य वस्तुओं में अंडे के दामों में 17 प्रतिशत, मुर्गे का मांस नौ प्रतिशत, चाय सात प्रतिशत, समुद्री मछली, मक्का, फल एवं सब्जी में पांच प्रतिशत, चना, धान एवं पान में दो प्रतिशत, ज्वार में चार प्रतिशत, बाजरा एवं गेहूं में तीन प्रतिशत, मछली, सूअर का मांस, अरहर, मसूर और बकरे के मांस में एक प्रतिशत की कमी आयी। इसी वर्ग में भैंस का मांस आठ प्रतिशत, मूंग और मटर चार प्रतिशत और दूध एक प्रतिशत महंगा हुआ।

आंकड़ों में बताया गया है कि मार्च 2020 में विमान ईंधन की कीमतों में 19 प्रतिशत, नाप्था 13 प्रतिशत, हाई स्पीड डीजल और मिट्टी का तेल प्रतिशत, पेट्रोल एवं फरनेस चार प्रतिशत, रसोई गैस एलपीजी तीन प्रतिशत और कच्चा तेल में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

अखाड़ा परिषद ने पीएम मोदी के लॉकडाउन अवधि बढ़ाने का किया समर्थन

आंकड़ों के अनुसार मार्च 2020 में लॉकडाउन के कारण बाजार में मांग कम रही और माल की उपलब्धता बनी रही। इसके कारण थोक दामों में कमी आई। आलोच्य माह में खाद्य वस्तु के दामों में कमी देखी गई।

मार्च 2020 में फूल की थोक दामों में 30 प्रतिशत भी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा सप्लाेअर 12 प्रतिशत, सूरजमुखी सात प्रतिशत, सोयाबीन आठ प्रतिशत, कच्ची रबड़ चार प्रतिशत, नारियल रेशा और सरसों दो प्रतिशत तथा नारियल और अरंडी एक प्रतिशत की गिरावट में रहे। इसी वर्ग में बिनोला छह प्रतिशत, मूंगफली पांच प्रतिशत, कच्ची खाल तीन प्रतिशत, कच्चा सिल्क और चारा एक प्रतिशत बढ़त में दर्ज किए गए।

खाद्य वस्तुओं में अंडे के दामों में 17 प्रतिशत, मुर्गे का मांस नौ प्रतिशत, चाय सात प्रतिशत, समुद्री मछली, मक्का, फल एवं सब्जी में पांच प्रतिशत, चना, धान एवं पान में दो प्रतिशत, ज्वार में चार प्रतिशत, बाजरा एवं गेहूं में तीन प्रतिशत, मछली, सूअर का मांस, अरहर, मसूर और बकरे के मांस में एक प्रतिशत की कमी आयी। इसी वर्ग में भैंस का मांस आठ प्रतिशत, मूंग और मटर चार प्रतिशत और दूध एक प्रतिशत महंगा हुआ।

आंकड़ों में बताया गया है कि मार्च 2020 में विमान ईंधन की कीमतों में 19 प्रतिशत, नाप्था 13 प्रतिशत, हाई स्पीड डीजल और मिट्टी का तेल प्रतिशत, पेट्रोल एवं फरनेस चार प्रतिशत, रसोई गैस एलपीजी तीन प्रतिशत और कच्चा तेल में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

लॉकडाउन में फैंस को सलमान का देगें ये बड़ा तोहफा