नयी दिल्ली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने तीन मंत्रालयों के करीब 400 अधिकारियों के साथ दूरभाष के जरिये बात करके 21 दिनों के लॉकडाउन का सार्थक इस्तेमाल करने की सलाह दी।
श्री जावड़ेकर ने गुरुवार को ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने तीनो मंत्रालय पर्यावरण, सूचना एवं प्रसारण और भारी उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बोधित किया। उन्होंने इन अधिकारियों से कहा कि वे घर पर रहें और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ रहें तथा कुछ न कुछ काम करते रहें एवं समय का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि लोग खुश रहकर कोरोना से लड़े।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि उन्होंने इन अधिकारियों को कुछ सुझाव भी दिए और बताया कि वे कुछ काम निबटाएं और समय का रचनात्मक इस्तेमाल करें।