यूपी के बांदा में करंट लगने से मासूम भाई व बहन की मौत?

बांदा, प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में आज खेत में गये मासूम भाई-बहन की बिजली के तार की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तकिया पुरवा गांव निवासी कल्लू का पुत्र अनुज (8) व पुत्री अर्चना (10) खेत पर गए थे। जहां पड़ोसी किसान ने नलकूप के लिए एक विद्युत केबिल डलवा रखी थी। कटी केबिल से खेतों की मेंड़ों पर लगाए गए तारों में करंट प्रभावित हो रहा था। जिसे छूने से दोनों बच्चों की करंट से मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button