चार दिन पहले अपहृत मासूम बच्चें की हत्या,मिला शव

जबलपुर, मध्यप्रदेश के जबलपुर में चार दिन पहले अपहृत तेरह वर्षीय बालक की हत्या कर दी गयी है। उसका शव आज जबलपुर जिले के पनागर के पास नहर में मिला।

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय धनवंतरी नगर निवासी एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के तेरह वर्षीय पुत्र गुरुवार शाम को घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटा। कुछ ही देर में कुछ लोगों ने उसके अपहरण की सूचना फोन पर दी और कथित तौर पर फिरौती की मांग भी की।

इस बीच बालक का शव आज सुबह पनागर थाना अंतर्गत बिछुआ गांव के समीप बरगी बांध नहर में मिला। आशंका है कि अपहरणकर्ताओं ने बालक की गला दबाकर हत्या की और शव नहर में फेक दिया। इस बीच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली हैं और वे जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button