Breaking News

आंगनबाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश

जयपुर, राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश ने कोरोना वायरस के बढ़ते असर के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर राज्य के सभी आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

श्रीमती भूपेश ने आज राजस्थान में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने और केंद्र सरकार की ओर से जारी सलाह के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पोषाहार से लाभान्वित तीन से छह वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को टेक होम राशन का वितरण यथावत रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा जारी रखा जाएगा। श्रीमती भूपेश ने त्यौहार एवं पोषण अभियान केे तहत चलाये जा रहे पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों को भी अगले आदेश तक स्थगित रखने के निर्देश दिये।