मोगा, पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने -अपने जिलों मेेंं सभी पुलिसकर्मियों के सेंपल लेकर कोरोना जांच करवायें ।
श्री गुप्ता के निर्देशानुसार सभी के सेंपल लिये जाने इसलिये जरूरी हैं ताकि कोरोना का समय पर पता चल सके कि कोई कोरोना प्रभावित तो नहीं है । बचाव के लिये अब यह जांच जरूरी है । मोगा जिला पुलिस प्रमुख के अनुसार जिले में अब तक 501 पुलिसकर्मियों के सेंपल लिये जा चुके हैं और रिपोर्ट का इंतजार है ।